CVO के बारे में
श्री सतीश कुमार ने 12 जून 2024 को मेकॉन में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने वर्ष 1996 में आईआईटी, कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा किया और वर्ष 2023 में एनआईटी राउरकेला से सिविल इंजीनियरिंग में पीएचडी की।
भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) 1996 परीक्षा बैच से संबंधित, श्री सतीश कुमार ने पिछले 26 वर्षों से भारतीय रेलवे की सेवा की है।
श्री सतीश कुमार ने रेलवे प्रणाली में निम्नलिखित ओपन लाइन और निर्माण संबंधी विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर कार्य किया है:
- योजना
- अनुमान
- खरीद और
- लागत में बचत
- पुलों, पटरियों, रेलवे परियोजना के निर्माण और क्रियान्वयन, यार्ड रीमॉडलिंग आदि जैसे रेलवे परिसंपत्तियों का आधुनिकीकरण।
- प्रशासन
उन्हें वर्ष 2012 में रेल मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने ASCE (अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स) और स्प्रिंगर (यूके) के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में तीन वैज्ञानिक पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्होंने आईसीएलआईएफ (ICLIF), मलेशिया के उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम में प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने INSEAD, सिंगापुर में ग्राहक रणनीतियों पर "नेतृत्व, व्यवसाय नवाचार और परिदृश्य सोच कार्यक्रम" पर मॉड्यूल में भी भाग लिया है।